IPL 2019, KXIP vs MI: Mumbai eye on 100th IPL win in against Kings XI Punjab| वनइंडिया हिंदी

2019-03-30 62

IPL 2019, KXIP vs MI,Kings XI Punjab are yet to get off the mark in this Indian Premier League and will be looking to turn their fortunes around on their home ground in Mohali. Mumbai Indians meanwhile, are high on confidence after beating Royal Challengers Bangalore in their previous match and will be looking to become the first team to register 100 IPL wins on Saturday.

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का 9वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम अब तक एक-एक मैच जीत चुकी हैं। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में मांकडिंग विवाद की छाया में राजस्थान को हराने वाली पंजाब की टीम को दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों 28 रन की हार का सामना करना पड़ा था। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शुरूआती दोनों मैच उतार-चढ़ाव से भरे रहे।

#IPL2019 #KXIP #MI #RohitSharma